भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चौपट: सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 05, 2022
162

By :एम एच, हारुन

जौनपुर : आज लापता अखिलेश जायसवाल के परिजनों से मिलने पहुंचे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने बताया कि दिनांक 1 जनवरी रात्रि 8 बजे से लापता अखिलेश जायसवाल की अब तक कोई सूचना नहीं मिली हैं जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं जिसकी जितनी निन्दा की जाए उतना कम हैं।श्री यादव ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से भाजपा सरकार अपने वादे करती हैं कि यूपी में कानून व्यवस्था उच्च श्रेणी की है ऐसा कहकर ये उत्तर प्रदेश की जनता को सिर्फ़ बहकाने का काम कर रही हैं यदि आज कानून व्यस्था सही होती तो अखिलेश जायसवाल अब तक अपने घर पर होते । भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकीं हैं। सपा जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को भरोसा और विश्वास दिलाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी जनता की पार्टी हैं और हम जनता के साथ उनके हर दुख सुख में कंधा से कन्धा मिलाकर चलने का काम करेंगे का भरोसा दिलाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।अखिलेश जयसवाल के यहां समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित मलहनी विधायक मा० लकी यादव , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ,राजनाथ यादव ,केशजीत यादव एवम् पार्टी के नेतागण मौजूद रहें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?