जौनपुर आम आदमी पार्टी बदलापुर के प्रत्याशी घोषित होने के बाद राहुल शर्मा ने निकाली तिरंगा यात्रा

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 29, 2021
307

By : एम,एच हारून 

जौनपुर : आम आदमी पार्टी के तीसरी लिस्ट में राहुल शर्मा को बदलापुर विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया गया हैं प्रत्याशी घोषित होने के बाद राहुल शर्मा ने निकाली तिरंगा यात्रा तिरंगा यात्रा बदलापुर से सरोखनपुर से उसराबाजर से मिरशादपुर से कलिजरा बाज़ार से तेज़ीबाज़ार होते हुए कंधी से रशिकापुर से लोहिंदा से कोलहुवा से रामनगर से महराजगंज से लम्हन से होते हुए सलेमपुर में तिरंगा यात्रा पूर्ण हुआ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखा गया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?