दिव्यांगों को खेलकूद में बढ़ावा का संदेश लेकर आगरा से ६ हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 29, 2021
284

By : सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : कहते हैं कि गर हौसले बुलंद हो तो चाहे मनुष्य के रास्ते में कितनी भी कठिनाई आ जाए वह अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाता है।हर बार मेहनत व लगन से अपनी मंजिल को पाने वाले तथा कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाने वाले प्रमोद कटारा  इस बार फिर एक और रिकॉर्ड बनाने के लिए घर से निकले हैं।    ५७ वर्षीय प्रमोद कटारा " दिव्यांगों को खेलकूद में बढ़ावा" का संदेश लेकर गत ८ दिसंबर को आगरा से ६ हजार किलोमीटर की साइकिल से यात्रा पर रवाना हुए हैं। आगरा के जिलाधिकारी ने उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दिल्ली, राजस्थान, गुजरात होते हुए श्री कटारा महाराष्ट्र के ठाणे में पहुंचे और गेटवे इंडिया होते हुए नवी मुंबई के खारघर में पहुंचे। खारघर में उनके इस जज्बे को सलाम करते हुए खारघर भाजपा अध्यक्ष बृजेश पटेल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर ग़ज़ल गायक रंजन देबनाथ रंज, एकता, प्रमोद ब्यूटीफुल, यशवर्धन के अलावा कई गणमान्य भी शामिल थे। ज्ञात हो कि श्री कटारा अब पुणे, सतारा, कोल्हापुर तथा कर्नाटक होते हुए चेन्नई की यात्रा पूरी करेंगे। चेन्नई से वो फिर लंबी दूरी की यात्रा करके कोलकाता पहुंचेंगे। कोलकाता से वे अंतिम चरण के लिए आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे।    इस संदर्भ में श्री कटारा ने बताया कि ६ हजार किलोमीटर की यह यात्रा वे ३३ दिनों में पूरा करेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री कटारा अब तक "स्टैमिना एंड एंडुरेंस" के ३१ रिकॉर्ड लिम्का बुक एवं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए बना चुके हैं। उन्होंने हाल ही में दौड़ में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का भी प्रमाण पत्र हासिल कर लिया है। इसके अलावा श्री कटारा ने लगातार ३०६ मैराथन दौड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। घुटने की बीमारी से ग्रसित श्री कटारा आगरा में अपना डायग्नोसिस सेंटर  चलाते हैं और जब भी समय मिलता है दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने के लिए जुट जाते हैं। श्री कटारा का उद्देश्य है कि समाज तथा सरकार की मदद से दिव्यांगों के लिए खेलकूद के क्षेत्र में कुछ  ठोस किया जाए। खासकर पैरा ओलंपिक हेतु इन दिव्यांगों को प्रशिक्षण देकर उसमें शामिल किया जाए। जिससे वे अपना जौहर दिखाकर देश का नाम रोशन कर सकें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?