जौनपुर ऑल इंडिया एतिहाद उल मुस्लिमीन एमआईएम का मुकाबला विधानसभा चुनाव में भाजपा से होगा ... जिलाध्यक्ष इमरान बंटी

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 28, 2021
201

 By : एम,एच,हारून

 जौनपुर: खेतासराय के डोभी व  सालारगंज मुहल्ले में एआईएमआईएम पार्टी द्वारा नुक्कड़ बैठक का आयोजन किय गया।नुक्कड़ बैठक को जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि एआईएमआईएम विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी।जनपद की समस्त विधानसभा में नुक्कड़ बैठक का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समस्त जातियों की अपनी लीडरशिप है।परन्तु जब मुसलमान अपनी लीडरशिप मजबूत करने की बात करता है तो तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियां बीजेपी की बी टीम होने का बेबुनियाद इल्ज़ाम लगाती हैं।उन्होंने कहा कि आज मुस्लिम समाज हासिये पर है।शिक्षा, रोज़गार से वंचित है।समस्त दलों ने मुसलमानों का वोट लिया परन्तु उनका हक-अधिकार उन तक नहीं पहुंचाया।उन्होंने कहा कि अब मुस्लिम समाज राजनीतिक तौर पर जागरूक हो रहा है।तथा राजनीतिक नेतृत्व की आवश्यकता को महसूस कर रहा है और एआईएमआईएम की ओर आस लगाकर देख रहा है।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार से जनता त्रस्त है समाजवादी पार्टी,कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी पिछले विधानसभा तथा दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी का विजय रथ रोकने में विफल साबित हो चुकी है।उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम का मुकाबला विधानसभा चुनाव में बीजेपी से होगा नुक्कड़ बैठक का संचालन जिला महासचिव अशहर युसुफ़ज़ई ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव शफीउद्दीन सिद्दीकी,जिला सचिव अशाद खान,सदर विधानसभा अध्यक्ष नसीम अहमद,खेतासराय नगर अध्यक्ष अतीक अहमद (भोनू ),ब्लाक अध्यक्ष सुफियान अहमद उर्फ गुड्डू, वरिष्ठ नेता फारूक आजम, अभय राज भारती,तारिक,इरफान खान,अनीश, नसीम,कमरुद्दीन खान, शाह आलम,नियाज, जहीर , मोहम्मद अकरम,शहाबुद्दीन , शादाब सुफियान ,सरफुद्दीन मोहम्मद अजीज खान, आदि मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?