To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : एम,एच, हारून
जौनपुर : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित अली ने जिले के पानदरीबा निवासी सैय्यद कौसर मेंहदी शम्सी आजाद को गोरखपुर क्षेत्र के आजमगढ़ जिले का सह प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया है। गौरतलब है कि शम्सी आजाद प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं और लखनऊ में विभिन्न न्यूज चैनलों पर मजबूती से पार्टी का पक्ष रखते रहते हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय को जोड़ने व पार्टी की नीतियों से अवगत कराने के लिए उन्हें आजमगढ़ जिले में नियुक्त किया गया हैं वहीं जौनपु जिले के ख्वाजगी टोला निवासी अबरार खान को प्रयागराज जिले का सह प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया है। गौरतलब है कि मोहम्मद अबरार खा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं और जौनपुर में मुस्लिमो पर काफी पकड़ रखते रहते हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय को जोड़ने व पार्टी की नीतियों से अवगत कराने के लिए उन्हें प्रयागराज जिले में नियुक्त किया गया है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers