पीड़ित ने अपनी भूमि पर दबंगों द्वारा ज़बरदस्ती क़ब्ज़ा करने का लगाया आरोप

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 28, 2021
269

भेलसर : कोतवाली रुदौली क्षेत्र के एक गांव में पीड़ित की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पीड़ित द्वारा करके दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को रुकवाने की मांग उपजिलाधिकारी रुदौली से की है।

महताब आलम पुत्र इबरार निवासी खजुरी द्वारा शिकायती पत्र देकर कहा गया है कि उसका एक किता प्लाट गाटा संख्या 90 ग्राम आदिल पुर कोतवाली रुदौली के अंतर्गत है जो उसके द्वारा अबरार अहमद पुत्र मोहम्मद रजा से जरिए रजिस्ट्री बैनामा क्रय किया गया है।उक्त प्लाट भेलसर से टिकैतनगर मार्ग पर है।पीड़ित का आरोप है कि विपक्षीजन सरहंग दबंग भू माफिया किस्म के लोग हैं अपनी सरहंगी की बिना पर वह प्रार्थी की भूमि पर जबरदस्ती अवैध रूप से कब्जा करके निर्माण कराना चाहते हैं उसके मना करने पर मारपीट पर आमादा हैं इनका कहना है तुम चाहे जिस अधिकारी के पास जाओ या पुलिस के पास जाओ हम कब्जा करके निर्माण कर लेंगे। पीड़ित ने शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को भेजा है।उपजिलाधिकारी रुदौली स्वप्निल यादव ने बताया प्रकरण संज्ञान में आया है स्थानीय पुलिस को प्रकरण की जांच और अभिलेखों का परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?