एनपीएस अधिसूचना की होली जलाएंगे अधिकारी-कर्मचारी

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 22, 2021
245


By. जावेद बिन अली

राजस्थान : आज दिनांक को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए न्यू पेंशन स्कीम एम्पलॉइज फैडरेशन ऑफ़ राजस्थान के प्रदेश प्रवक्ता भगवान सहाय एवं सोशल मीडिया सचिव पंकज जैन  ने बताया कि संगठन के प्रांतव्यापी आह्वान पर हल्ला बोल आन्दोलन के दूसरे चरण में सभी जिला एवं उपखंड मुख्यालयों पर सामूहिक रूप से सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर राजस्थान के कर्मचारी दिनांक 22 दिसंबर 2021बुधवार को अर्धसैनिक बलों एवं आईएएस  अधिकारियों  सहित  केन्द्र के 22 लाख,33 हजार,348 नो पेंशन स्कीम कर्मचारियों अधिकारियों  के पक्ष में एकता का प्रदर्शन करते हुए 22 दिसंबर 2003 को तत्कालीन केंद्र सरकार  द्वारा जारी  एनपीएस अधिसूचना की प्रतिलिपियों की होली जला कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी रजनीकांत दीक्षित एवं प्रदेश सांस्कृतिक सचिव राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि यदि एनपीएस बुढ़ापे में वास्तव में सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम होती तो सशस्त्र सेनाओं के साथ माननीय उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीशों सहित राजनेताओं पर भी नवीन पेंशन योजना (एनपीएस) लागू होती। 

प्रदेश महासचिव राकेश कुंतल ने बताया कि  हमारे अर्धसैनिक बलों एवं IAS अधिकारियों पर भी नो पेंशन सिस्टम  लागू है परन्तु उनके सेवा नियम उन्हें सार्वजनिक रूप से आन्दोलन करने की अनुमति नहीं देते हैं इसलिए उनके हिस्से की लडाई भी फैडरेशन लड़ रहा है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?