वाशी सेक्टर -६ का फल व सब्जी बाजार पुन: शुरू, ग्राहकों की उमड़ी भीड़

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 12, 2021
264


नवी मुंबई  : वाशी सेक्टर ६ - स्थित एन एम एम टी बस डिपो के पास प्रत्येक गुरुवार को पुन: शुरू किए गए फल व सब्जी बाजार को ग्राहकों के भीड़ की वजह से भारी प्रतिसाद मिल रहा है। ज्ञात हो कि ठाणे कृषि विभाग, व्यापार महामंडल पुणे, नवी मुंबई महानगरपालिका तथा पूर्व नगरसेविका दिव्या वैभव गायकवाड के संयुक्त तत्वावधान में  ४ वर्ष पहले इस बाजार की शुरुआत की गई थी। परंतु लॉक डाउन की वजह से इस बाजार को बंद कर दिया था।अब फिर से इस बाजार को प्रत्येक गुरुवार सुबह १०:३० से दोपहर 1:30 बजे तक शुरू कर दिया गया है।  इस संदर्भ में श्रीमती गायकवाड ने बताया हमारा उद्देश्य किसानों व ग्राहकों के बीच सीधा संपर्क कराना था जिससे ग्राहकों को सस्ते दामों में ताजे फल व सब्जियां मुहैया कराई जा सके। श्रीमती गायकवाड ने बताया कि हमारे इस प्रयास से जहां किसानों को उनके उत्पादन का अच्छा पैसा मिल रहा वहीं ग्राहकों की संख्या में भी वृद्धि होती जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?