टी डी कालेज फिर हुआ रक्त रंजित,छात्र गुटो के वर्चस्व मे एक छात्र को लगी गोली, मुकदमा दर्ज

By: Riyazul
Jun 25, 2018
315

जौनपुर का तिलकधारी महाविद्यालय हहमेशा से छात्र गुटो के वर्चस्व की लड़ाई मे बदनाम रहा है। नगर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के टीडी कालेज का इलाका आज एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया। दो छात्र गुटो में हुई फायरिंग में एक छात्र राज विक्रम सिंह निवासी सम्मोपुर थाना सरपतहा को हाथ में गोली लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल छात्र को जिला अस्पताल पहुंचाने के बाद जांच पड़ताल कर रही है। बीते गुरूवार को भी यहां पर दो छात्र गुटो में गोलीबारी हुई थी लेकिन संजोग अच्छा था कि कोई हताहत नही हुआ था। पुलिस इस मामले चार ज्ञात समेत छः अज्ञात लोगो के खिलाफ कई गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?