मुम्बई में भारी बारिश के चले मौसम विभाग के तरफ से चेतावनी समुंद के तट पर न जाने की सलाह

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 25, 2018
399

मुम्बई में भारी बारिश के चले मौसम विभाग के तरफ से चेतावनी समुंद के तट पर न जाने की सलाह मंबई में काल से लगातार बारिश के चलते पूरे मुम्बई साइन चेंबूर बोरीवली मलाड हिंदमाता दादर इलाके में भराव के कारण लोगो घरो से न निकाने की अपील की गई है 24 घंटो में 200 मिली मीटर बरसात हुई है बारिश के कारण मुम्बई की लाइफ लाइन कही जाने वालीलोकल ट्रेन 20 से 25 मिनट देरी से चल रही है।जिससे ट्रेन से आने जाने यात्रियों का काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इस बारिश के कारण 2 लोगो मौत 4 घायल होने की खबर आ रही है मौसमविभाग के तरफ से चेतावनी गई गई है की समुंद तट पर न जाये है टाइड आने की संभावना है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?