पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 02, 2021
176

By : एम,एच, हारुन

जौनपुर : बदलापुर और महराजगंज थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के दरम्यान तीन शातिर लूटेरो को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस इंकाउंटर में तीनो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गये है। तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। 

पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात बदलापुर और सिंगरामऊ थाने की पुलिस अपराधियों की तलास में इलाके में भ्रमण कर रही थी। इसी बीच मुखवीर से सूचना मिला कि दुगौली जाने वाले मार्ग पर पीली नदी के पास तीन शातिर लूटेरे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया। इस दरम्यान बदमाशो ने पुलिस बल पर गोलियां बरसानी शुरू कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायर किया। इस मुठभेड़ तीनो बदमाश घायल हो गये।तीनो को अस्पताल भेजा गया। घायल बदमाशो में अजय पासी पुत्र पन्ना निवासी घरवासपुर थाना महराजगंज, भानु पुत्र रमेश निवासी पट्टीदयाल थाना बदलापुर और अंकित मौर्या पुत्र कृपाशंकर मौर्या निवासी सराबिभार थाना महराजगंज शामिल है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?