92 यूपी बटालियन एनसीसी गाजीपुर हेतु 393 बच्चों ने इतिहासिक ग्राउंड पीजी कॉलेज में अपनी किस्मत आजमाई

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 28, 2021
421


By. Khan AhmadJawaid

गाजीपुर : 92 यूपी बटालियन एनसीसी गाजीपुर  द्वारा आज पीजी कॉलेज के ऐतिहासिक ग्राउंड में पीजी कॉलेज में 393 बच्चे और बच्चियों ने शारीरिक एवं लिखित परीक्षा देकर अपनी किस्मत को आजमाया हैl इस अवसर पर कमान अधिकारी 92 यूपी बटालियन एनसीसी गाजीपुर कर्नल  संतोष कुमार ने  अभ्यार्थियों  से हमेशा सतर्क एवं कंपटीशन की भावना को रखते हुए शारीरिक एवं लिखित परीक्षा में पूर्ण रूप से समझ कर भाग लेने के लिए कहा lसभी शारीरिक परीक्षा में सीनियर कैडरों द्वारा प्रैक्टिकल  दिखा कर  समझाते हुए बच्चों को संतुष्ट करते हुए उन्हें प्रतियोगिता  में शामिल होने के लिए कहा । उन्होंने अभ्यार्थियों से यह भी कहा कि अपने को सुरक्षा में रखते हुए प्रतियोगिता में भाग लें ।

कैडर लड़कियों के लिए 400 मीटर और लड़कों के लिए 800 मीटर का  दौड़ रखा गया था ।लड़कों की लंबाई 170 सेंटीमीटर रखा गया थाl हर मोड़ पर कमान अधिकारी कर्नल संतोष कुमार पहुंच कर जांच भी कर रहे थेl ताकि किसी  अभ्यर्थी को शिकायत का अवसर प्राप्त ना हो । इस अवसर पर मुख्य रूप से लेफ्टिनेंट डॉक्टर धर्मराज सिंह पीजी कॉलेज, फर्स्ट ऑफिसर सूर्य नाथ पांडे सिटी कॉलेज  गाजीपुर, सूबेदार तिल बहादुर थापा, हवलदार राजवीर, हवलदार राजेश, हवलदार जय सिंह, हवलदार धर्मेंद्र सिंह, आशीष कुमार पांडे अंडर ऑफिसर पीजी कॉलेज, सिविल स्टाफ डीडी भारद्वाज, राजेश श्रीवास्तव, लश्कर संतोष, संतोष कनौजिया ,राम सिंघारे ,धर्मेंद्र चौधरी मौजूद थे l


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?