हाई कोर्ट का जज बनकर पुलिस निरीक्षक से रुपए की डिमांड करने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 26, 2021
256

गाजीपुर : शहर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने लंका के पास अपने को उच्च न्यायालय का जज बताकर पुलिस निरीक्षक से पैसे की मांग करने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया ।पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्त में आया तौसीफुल हक एक शातिर किस्म का जालसाज है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंस्पेक्टर रहमतुल्ला के मोबाइल पर कुछ दिनों से तौसीफुल नामक व्यक्ति द्वारा 130000 रुपये की मांग की जा रही थी ।आरोपी द्वारा फर्जी तरीके से शिकायत ईमेल आईडी के जरिए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के नाम से की गई थी और निस्तारण के नाम पर 130000 रुपए  बार-बार मांगे जा रहे थे। पुलिस द्वारा जालसाज को दबोचने के लिए  कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लंका बस स्टैंड के पास पैसे देने के लिए बुलाया गया ।आरोपी जैसे ही कार द्वारा वहां पहुंचा उसे दबोच लिया गया । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मैं फर्जी आईडी बनाकर फर्जी नंबर लेकर उच्च अधिकारियों को मेल करके नौकरी करने वाले लोगों को नौकरी जाने भय दिखाकर पैसे वसूलता था। तथा जो लोग पैसे नहीं देते तो उनके खिलाफ लगातार उच्च अधिकारियों को मेल में शिकायत भेजता रहता था ।इससे पूर्व में  दिल्ली, लखनऊ और अयोध्या  में इसी प्रकार के मामले में जेल भी जा चुका हैं। उसके पास से सीम व फर्जी आईडी अभी बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि लखनऊ से चिनहट थाना खंड विकल्प बिहार गंगा निवासी तौसीफुल हक का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?