बाल दिवस के अवसर पर कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन, जुनैद खान

By: Izhar
Nov 21, 2021
148



वाराणसी : बाल दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन द्वारा कैंट रेलवें वाराणसी के परिसर में स्थित बाल सहायता केंद्र पर चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्टेशन स्तर के सभी विभाग के सदस्यों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम का शुभारंभ स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार तथा चाइल्ड लाइन के मैनेजर जुनैद खान द्वारा बच्चो के साथ केक काट कर किया गया। चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह 14 नवंबर से 20 नवंबर की शुरुआत हस्ताक्षर अभियान के साथ शुरू किया गया ।जिसे वाराणसी के अन्य रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान चला कर लोगों को बाल संरक्षण के बारे जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जुनैद खान ने बताया कि स्टेशन परिसर में चाइल्ड लाइन संबंधित उद्घोषणा व वीडियों प्रदर्शित किया जाता है। जल्दी ही वाराणसी सटेशन बाल मित्र रेलवे स्टेशन बनाने कार्य आप सभी के सहयोग से पूरा किया जाएगा।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?