गरीबों की जबरिया बेदखली के खिलाफ,उजाडे गये गरीबों के पुनर्वास की व्यवस्था करों-: जखनियां कार्यालय पर धरना - प्रदर्शन सम्पन्न-:

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 18, 2021
299


By. Khan Ahmad Jawaid

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुरl मार्क्सवादी-लेनिन वादी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जगदीश पुर गुरु दत्ता में जबरिया उजाड़े गये भूमिहीन दलितों गरीबों के लिए आवास पुनर्वास की व्यवस्था करों,लूलापुर (माखनपुर) में आवादी की जमीन पर पुलिस की मिलीभगत से हो रहे अवैध कब्जे पर रोक लगाओ, मझौली गांव में हाईकोर्ट के 2017 के डायरेक्शन को लागू कराते हुए राहछवर की जमीन से तत्काल अवैध कब्जा हटाओ आदि सवालों को लेकर जखनियां कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन किया गया।

 धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर बिंद ने कहा कि, जखनियां तहसील प्रशासन राजस्व के मामलों को हल कराने के बजाय पुलिस और दबंगों की सांठगांठ से दलितों गरीबों की जमीनों पर अवैध कब्जा कराया जा रहा है। दूसरी तरफ हाईकोर्ट के आदेश की आड़ में जगदीश पुर गुरु दत्ता में आधा दर्जन भूमिहीन दलितों गरीबों, के रिहायशी और सरकारी आवास गिरा दिया गया। गरीब दलित खुले आसमान के नीचे बाल बच्चों समेत गुजारा करने को विवश है। उन्होंने उजाडे गये भूमिहीन गरीबों को जमीन समेत आवास शौचालय और पुनर्वास की व्यवस्था कराने की मांग उठाई । दूसरी तरफ मझौली गांव में 2017 में ही हाईकोर्ट ने भीटा और राहछवर की जमीन से अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया है लेकिन निर्लज्ज जखनियां प्रशासन उस आदेश को लागू नहीं करा रहा है। उन्होंने हाईकोर्ट के उक्त आदेश को कड़ाई से लागू कराते हुए अवैध कब्जेधारियों को बेदखल करने की मांग उठाई।

 अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह ने कहा , कि लूलापुर गांव में दलित रघुनाथ राम की जमीन में गेहूं और खाद बो दिया गया खेत पुलिस प्रशासन और दबंगों की मिलीभगत से जोतने नहीं दे रहा है । उन्होंने जगदीशपुर गुरु दत्ता में गुंडागर्दी कर दिनदहाड़े पिस्टल लेकर दौड़ाने वाले थाने में क ई मामले में नामजद आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाने हथियार जब्त कर लाइसेंस रद्द करने की मांग उठाई। वहीं 22 नवम्बर को लखनऊ में आयोजित किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए भारी तादाद में लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया। धरना प्रदर्शन को भाकपा( माले) जिला सचिव रामप्यारे राम, लाल बहादुर बागी, उजागीर राम,रामबृक्ष मौर्य, रणधीर सिंह, जहीर, शान्ति देवी,मिलन कुमार ने सम्बोधित किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?