पखनपुरा पहुंचा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का उड़नखटोला, उमड़ा जनसैलाब

By: Izhar
Nov 17, 2021
195


गाजीपुर : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का उड़न खटोला सभास्थल फखनपुर पर दिन में 1.10 बजे उतरा। इस दौरान अपने लोकप्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए जनसैलाब बेताब हो गया। धक्का-मुक्की के बीच कोई उनकी तरफ बढ़ने लगा। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

सभास्थल पर जनसैलाब का आलम यह था कि जिधर भी नजर जा रही थी, उधर सपा सुप्रीमों के दीवानों की दिखाई दे रहे थे। जो अखिलेश यादव जिंदाबाद, समाजवादी पार्टी जिंदाबाद का नारा लगाते रहे। लोग अपने लोकप्रिय नेता का भाषण सुनने के लिए बेताब थे। लोगों की भीड़ देख सपा सुप्रीमों भी पूरी तरह से जोश में नजर आए। वह बार-बार हाथ उठाकर अपने समाजवादी सिपाहियों का अभिवादन करते रहे। अखिलेश यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह, जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर, पूर्व सिबग्तुल्लाह अंसारी के साथ मंच पर पहुंचे। जैसे ही जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने सपा सुप्रीमों को गदा भेंट किया, जनसैलाब अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा लगाने लगे। इस दौरान शिबगतुल्लाह अंसारी,ओम प्रकाश राजभर,संजय सिंह,डाँ वीरेंद्र यादव, ओम प्रकाश सिंह,राधेमोहन सिंह, मौजूद रहें।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?