जौनपुर वेल्डिंग करते समय बारूद में लगी आग से हुआ धमाका

By: Riyazul
Nov 16, 2021
174

जौनपुर : बदलापुर कस्बे के तखागंज बाजार में एक शौचालय में लगे दरवाजे की वेल्डिग करते समय मंगलवार की सुबह बोरे में भरकर रखे बारूद में विस्फोट हो गया। इससे छत उड़ गई। धमाके की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सहम गए। वेल्डिग करने गया मिस्त्री भी झुलस गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। शौचालय से सटी दुकान से पुलिस ने 31 अक्टूबर को दो पिकअप अवैध पटाखा बरामद किया था। बाजार निवासी प्रदीप गुप्त उर्फ हकड़ू के शौचालय के दरवाजे को वेल्डिग करने सरोखनपुर निवासी सौरभ विश्वकर्मा तकरीबन 11 बजे गए थे। वेल्डिग के दौरान चिगारी जैसे ही पास रखे बोरे में भरे बारूद पर पड़ी तेज धमाका हो गया, जिससे छत टूटकर बिखर गई। घटना में झुलसा सौरभ किसी तरह जान बचाते हुए बाहर भागा। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी घबरा गए।सूचना मिलते ही एसडीएम लाल बहादुर, सीओ चोब सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने झुलसे युवक को सीएचसी पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से एक बोरा पटाखा सहित दुकानदार प्रदीप को हिरासत में ले लिया। इतना सबकुछ होने के बाद भी एसडीएम लालबहादुर मौके पर पर्दा डालने की कोशिश करते रहे। कहा कि धमाका बारूद से नहीं, बल्कि वेल्डिग मशीन में हुआ है। वहीं जिला अस्पताल में इलाज करा रहे सौरभ विश्वकर्मा ने बताया कि धमाका बोरे में भरकर रखे बारूद की वजह से हुआ है। उसने कहा कि किसी ने मौके से उसकी वेल्डिग मशीन भी गायब कर दी, जिससे मामले को घुमाया जा सके।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?