खाद्यान्न धांधली को लेकर ग्रामीणों संग ग्राम प्रधान ने दिया धरना

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 23, 2018
344

ग़ाज़ीपुर। बाराचवर ब्लॉक के माटा ग्राम प्रधान के नेतृत्व में भारी संख्या में ग्रामीणों ने खाद्यान्न धांधली को लेकर खारा गांव के कोटेदार उमरावती देवी के खिलाफ बाराचवर चट्टी स्थित दुकान पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा कई महीनों से उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इतना ही नहीं खाद्यान्न को लेकर धांधली की बातें भी सामने आई हैं। ग्रामीणों का आक्रोश प्रदर्शन देखते हुए SDM कासिमाबाद ने मौके पर सप्लाई इंस्पेक्टर को भेजा। सप्लाई इंस्पेक्टर के समझाने-बुझाने और खाद्यान्न वितरित कराने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और धरना समाप्त किया। इस दौरान गांव में हंगामे की स्थिति बनी रही।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?