जौनपुर मोहम्मद हसन इंटर कालेज में बच्चों को बताया गया फाइलेरिया से मुक्ति पाने का तरीक़ा

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 13, 2021
207

By : मो, हारुन

जौनपुर : राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल (पीसीआई) की जिला समन्वयक सरिता मिश्रा ने मोहम्मद हसन इंटर कालेज, करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (एमओआईसी), एडीओ पंचायत से सम्पर्क किया तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में अधिकारियों से मुलाकात कर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान के बारे में जानकारी देकर अभियान सफल बनाने की अपील की मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर ख़ान तथा प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल (पीसीआई) की जिला समन्वयक सरिता मिश्रा के नेतृत्व में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और विद्यार्थियों को फाइलेरिया से मुक्ति पाने के बारे मेंं जानकारी दी गई। बताया गया कि 22 नवंबर से 07 दिसंबर तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलेगा जिसमें आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर अपने सामने लोगों को फाइलेरिया की दवा निशुल्क खिलाएंगे। मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज प्रशासन ने छात्र-छात्राओं से अपने मोहल्ले, गांव, पड़ोस, मित्रों आदि से फाइलेरिया के विषय में विस्तार से बताने का आह्वान किया


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?