जौनपुत में घाटों पर की गई डाला छठ की पूजा

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 10, 2021
325


By : मो .हारून

जौनपुर : डाला छठ पर कुंडों और तालाबों पर आधी अधूरी तैयारी के बीच अर्घ्य दिया गयाभारतीय सनातन धर्म में सूर्य उपासना का विशेष पर्व छठ है। ये पर्व पूर्णत: आस्था से जुड़ा है।छठ घाट जाने के लिए व्रती महिलाए घर से निकलीलोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के लिए अपने-अपने घरों से व्रती महिलाएं छठ घाट के लिए निकल चुकी हैंआस्था का महापर्व के दौरान अस्ताचलगामी सूर्य की अर्घ्य देकर महिलाएं सूर्य की उपासना करेंगी। इस अनुष्ठान को पूरा करने के लिए। महिलाएं तरह-तरह की मनोकामनाएं लेकर घाट तक पहुंच रही हैं। छठी मैया को ठेकुआ, मालपुआ, खीर-पूड़ी, खजूर, सूजी का हलवा,चावल का बना लड्डू, जिसे लडुआ भी कहते हैं आदि प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है। छठी मैया की कथा सुनते हैं । छठी तिथि को शाम को अर्घ्य के बाद रात को सूर्य देवता का ध्यान और छठी मैया के गीत गाए जाते हैं


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?