लाखों की नगदी और हीरोइन के साथ दो गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 03, 2021
294


By : संदीप

गाजीपुर। क्राइम ब्रांच, जमानिया कोतवाली और जंगीपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 6507900 रुपए नगद, एक देसी पिस्टल और अलग-अलग प्लास्टिक के थैलों में 700 ग्राम हीरोइन, एलमुनियम के क्वायल, सोडियम कार्बोनेट और दो चार पहिया वाहन बरामद किए गए।      

एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार के नकद इनाम भी दिया है।एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की एसओजी टीम और एसओ जंगीपुर,एसओ जमानियां की संयुक्त टीम ने जमानियां थाना क्षेत्र के बड़ेसर नहर पुलिया के पास से चेकिंग के दौरान जमानियां थाना क्षेत्र के रहने वाले अभियुक्त राजू यादव और अभियुक्त कृष्णकांत जायसवाल को गिरफ्तार किया।अभियुक्तों के पास से हेरोइन और कैश के अलावा ड्रग्स बनाने का समान भी बरामद किया है।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ड्रग्स के धंधे से जुड़े हैं और 2018 से ही इसमें लिप्त हैं।इनके तार बिहार से भी जुड़े हुए हैं।एसपी ने बताया की अभी इस मामले में छानबीन चल रही है और इस धंधे से जुड़े हर व्यक्ति का खुलासा किया जायेगा। गिरफ्तार राजू यादव के ऊपर पहले से लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?