NCC कैडेट हेतु तीसरे दिन जनपद मऊ के 307 छात्रों ने जनपद गाजीपुर में अपना किस्मत अजमाया

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 27, 2021
231


By. Khan Ahmad Jawaid

 गाजीपुर : जनपद का प्रसिद्ध पीजी कॉलेज  खेल मैदान पर आज तीसरे दिन ३०७  जनपद मऊ के डी सीएसके पीजी कॉलेज मऊ जनपद के छात्रों ने  एनसीसी कैडेट हेतु सुबह ७:३० बजे से लेकर शाम के ३:३० बजे  तक शारीरिक एवं लिखित परीक्षा में भाग लेकर अपने किस्मत को आजमाया है। आज  तीसरे दिन एनसीसी कैडेट हेतु डीसीएसके पीजी कॉलेज जनपद मऊ  कॉलेज  के ३०७ छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर यू.पी बटालियन ९७ के सीओ संतोष कुमार ने बच्चों से संबोधन करते हुए एनसीसी के कायदे और कानून के तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए कहा एनसीसी सिर्फ फौज में भर्ती होने के लिए नहीं है  इस प्रशिक्षण का उपयोग अपने जिंदगी में पूर्ण रूप से अपना लेने से हर क्षेत्र में कामयाबी मिलती हैl  आपको मन लगाकर ट्रेनिंग की तरफ ध्यान आकर्षित करने की जरूरत है l


इस अवसर पर मुख्य रूप से कैप्टन  कैप्टन बाबूलाल पीजीसी मऊ ,लेफ्टिनेंट रमेश कुमार पीजीसी भुरकुंडा, लेफ्टिनेंट नरेंद्र कुमार इंटर कॉलेज भुरकुंडा, सूबेदार दीनदयाल ,सूबेदार  तिल बहादुर थापा ,हवलदार राजवीर, हवलदार विपिन, हवलदार दुर्गेश सिंह,हवलदार राजेश, हवलदार जय सिंह ,हवलदार धर्मेंद्र के साथ आशीष कुमार पांडे, रितेश सिविल स्टाफ डीडी भारद्वाज, राजेश श्रीवास्तव , संतोष कनौजिया, राहुल,राम सिंगारे एवं धर्मेंद्र के कार्य काफी सराहनीय रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?