24 अक्टूबर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 23, 2021
310

 

By: खान अहमद जावेद

जनपद गाजीपुर का प्रसिद्ध गांव शेरपुर में २४ अक्टूबर को सत्यम फाउंडेशन के तत्वाधान में  रविवार को डॉ.नाथ शरण राय की दसवीं पुण्यतिथि  पर शहीद संस्मरण  इंटर कालेज  शेरपुर खुर्द  परिसर में  निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा।जिसमें  विशेषज्ञ चिकित्सयीय टीम द्रारा  मरीजो  का  स्वास्थ्य की जांच ,हीमोग्लोबिन, ब्लड सुगर, हड्डी की जांच ,सांस सम्बंधित फेफड़े की जांच ,ह्रदय रोग सम्बंधित जांचे एवं सभी तरह  की निःशुल्क  दवा वितरण किया जाएगा। यह जानकारी शेरपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू ने दिया हैl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?