पुलिस ने किया बदमाश को गिरफ्तार तमंचा और कारतूस बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 22, 2021
142

दिलदारनगर:  थाना पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्र के रक्सहा बाईपास के पास से एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया। अभियुक्त का चालान कर दिया।

क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव हमराहियों के साथ भ्रमणशील थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे क्रासिंग रक्सहा बाईपास फाटक के सामने एक व्यक्ति खड़ा है। उसके पास असलहा भी है। इस सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए। पास पहुंचने पर जैसे ही खड़े व्यक्ति की नजर पुलिस पर पड़ी, वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने दौड़कर कुछ ही दूरी पर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से १२ बोर का एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। उपनिरीक्षक ने बताया कि फंदे में आया बदमाश क्षेत्र के फत्तेपुर निवासी ज्ञानू यादव उर्फ आदित्य है। संबंधित धाराओं में उसका चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक के साथ हेड कांस्टेबल राकेश सिंह, हेड कांस्टेबल अजय प्रताप सिंह, कांस्टेबल बैजनाथ यादव और कांस्टेबल दिलीप भगत शामिल थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?