अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट' है लगी भीषण आग मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौजूद

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 22, 2021
233

मुंबई: शुक्रवार दोपहर मुंबई के लालबाग इलाके में एक ६० मंजिला रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गयी। आग इतनी भीषण लगी कि ये १७ मंजिल से २५ मंजिल तक फैल गयी। दूर से ही धुएं का गुबार देखा गया।बिल्डिंग से आग की लपटें निकल रही थी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी मिली है ।कि करी रोड इलाके में स्थित इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की २० से ज़्यादा गाड़ियां लगी रही। इस बिल्डिंग में कई बड़े बिजनेसमैन रहते हैं। इस इमारत का नाम 'अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट' है. दमकल विभाग के मुताबिक आग दोपहर करीब ११.५० बजे लगी. अपार्टमेंट में लगी आग में एक व्यक्ति घायल हुआ. मुंबई दमकल विभाग के मुताबिक उस व्यक्ति ने बिल्डिंग की १९ वीं मंजिल से छलांग लगाई थी. दमकल विभाग के मुताबिक मुंबई में करी रोड स्थित बहुमंजिला अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट में लगी आग में एक व्यक्ति घायल हुआ है जबकि फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. उधर घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर तथा मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल भी मौके पर पहुंचे और आयुक्त ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने जानकारी दी है कि आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल कूलिंग का काम जारी है। 

- जान बचाने इमारत से कूदा शख्‍स, मौके पर ही हुई मौत बिल्डिंग में आग की एक वीडियो के मुताबिक, एक शख्स आग से बचने के लिए बालकनी से लटकता है, लेकिन नीचे गिर जाता है. उसे अस्पताल ले जाया गया मगर उसकी मौत हो गई. मृतक शख्स का नाम अरुण तिवारी था और उम्र सिर्फ तीस साल थी. ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ फ्लैट्स का इंटीरियर काम चल रहा था।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?