To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
बारा : क्षेत्र के बारा में आयोजित स्वागत समारोह के जरिए पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने चुनावी शंखनाद किया। बुधवार की रात बारा के कोट मोहल्ले में आयोजित स्वागत समारोह के बहाने उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने आह्वान किया कि हमें विकास के मुद्दों पर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनानी है। इसके लिए हमें भाजपा की तरह झूठ की खेती नहीं करनी हमें सच के साथ जो कार्य सपा ने किए बस उन्हीं को लेकर जनता के बीच जाना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि सपा ने जो वादे किए उससे अधिक करके दिखाए, जबकि भाजपा ने केवल लोगों को झूठे सपने दिखाए। युवाओं को नौकरी दी न रोजगार। बस इतना किया कि जो सपा सरकार ने विकास कार्य किए थे उनका फीता काटकर अपना बताने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में २०२२ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव प्रदेश के प्रगति की नींव रखेगी। सपा सरकार बनने के बाद आगामी पांच वर्ष में प्रदेश को पचास वर्ष आगे ले जाने का रोडमैप तैयार है। कहा कि पिछले पांच साल जनता ने भाजपा सरकार को झेला, धर्म के नाम पर भेदभाव और अराजकता देखी। अब कार्यकर्ता अखिलेश यादव को २०२२ में मुख्यमंत्री बनाने में जुट जाएं। कहा कि वर्तमान समय में जनता भाजपा सरकार की कार्यों व उसकी नीतियों से परेशान हो चुकी है। अब बदलाव चाहती है।
कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इसके इतर बारा साहित्य मंच के संरक्षक सरवत महमूद खां, पूर्व प्रधान बारा नसन खां, अशफाक अहमद खां, हेराम सिंह, मजहर खां, अबूबकर खां आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। समारोह में शकील खां, फिरोज खां, शब्बू खां, तलअत महमूद मिंटू, विजय शंकर यादव, अनिल यादव, अजीत यादव, इरफान खां सहित जमानियां विधानसभा के सभी सेक्टर व बूथ स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहे। अध्यक्षता सपा के वरिष्ठ नेता हारून खां व संचालन मिनहाज खां ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers