पंडालों में स्थापित हुई मां जगत जननी विधि विधान से पूजा अर्चना कर खोला गया पट

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 15, 2021
138


By: विवेक सिंह

सेवराई : दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा पंडालों में स्थापित हुई मां जगत जननी विधि विधान से पूजा अर्चना कर खोला गया पट। श्रद्धालुओं ने मनोकामना ओं की पूर्ति के लिए की प्रार्थना।

तहसील क्षेत्र के स्थानीय बाजार में राज क्लब एवं आर एस क्लब दुर्गा पूजा समिति के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा पंडालों में स्थापित की गई है। रंगीन लाइट और आधुनिक साथ सजा पूरे वातावरण को भक्तिमय बना रही है। श्रद्धालुओं के द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करते हुए मां का पट खोला गया। दर्शनार्थियों ने धूप दीप फुल आदि चढ़ाते हुए मां की आराधना की और अपने मनोकामना ओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की। दुर्गा पूजा समिति आर एस क्लब एवं राज क्लब के द्वारा बिगत तीन दशक से शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर भव्य पंडाल एवं प्रतिमा स्थापित की जाती है। दशहरा के दिन बाजारों में मेला का आयोजन होता है दूरदराज एवं क्षेत्रीय श्रद्धालु मां के दर्शन पूजन के उपरांत पर्व त्यौहार का आनंद उठाते हैं। पूजा समितियों के द्वारा दशहरे के दिन हलवा पूरी प्रसाद का वितरण भी किया जाता है। समिति के अध्यक्ष हरे कृष्ण गुप्ता एवं विजय जायसवाल ने बताया कि कोरोना काल के कारण इस बार आंशिक तौर पर पंडाल का निर्माण कराया गया है कोविड-19 गाइडलाइन के तहत ही श्रद्धालुओं से दर्शन पूजन की अपील की जा रही है समिति के द्वारा थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था की गई है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?