मनीष गुप्ता हत्याकांड मामले में पांचव हत्यारोपी हेड कांस्टेबल कमलेश यादव को गोरखपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 13, 2021
266

लखनऊ : कानपुर कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड मामले में आज पांचव हत्यारोपी हेड कांस्टेबल कमलेश यादव को गोरखपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी कमलेश यादव से पूछताछ कर रही है। बता दें कि इस मामले में उप निरीक्षक विजय यादव अभी भी फरार चल रहे हैं। मंगलवार को सरेंडर करने जा रहे हैं। हत्यारों की दरोगा राहुल दुबे और सिपाही प्रशांत कुमार को पुलिस ने आजाद चौक इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों को यश आईटी कानपुर के सुपुत्र कर दिया गया। एसआईटी ने दोनों से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की देर रात रामगढ़ताल थाने में दोनों को मेडिकल कराया गया। उसके बाद रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर दरोगा और सिपाही को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इस मामले में एक आरोपी उप निरीक्षक विजय यादव अभी भी पुलिस की पकड़ से  दूर है। कानपुर पुलिस ने सभी आरोपियों के ऊपर एक लाख रूपये का इनाम घोषित है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?