लखीमपुर खीरी हिंसा में आरोपी अंकित दास व गनर गिरफ्तार

By: Izhar
Oct 13, 2021
257

लखीमपुर : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा में आरोपी अंकित दास और उसके गनर को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उनको उस वक्‍त हिरासत में ले लिया जब वह कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था। इसके थोड़ी ही देर पहले ही अंकित के लखनऊ स्थित आवास पर एसआईटी ने नोटिस चस्‍पा कर लखीमपुर क्राइम ब्रांच स्थित दफ्तर बुलाया था।आरोप है कि थार जीप के पीछे चलने वाली फार्रच्‍यूनर कार अंकित दास की है।

दरअसल, तीन अक्‍टूबर को लखीमपुर में हुई हिंसक झड़प में चार किसान, भाजपा कार्यकर्ता और पत्रकार सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी। अंकित दास पर हिंसा के दौरान घटनास्‍थल पर मौजूद रहने का आरोप है। किसानों को कुचलने वाली थार जीप के पीछे-पीछे चल रही फार्रच्‍यूनर अंकित दास के नाम रजिस्‍टर्ड बताई जा रही है। 

बुधवार सुबह पुलिस ने अंकित के नाम जारी नोटिस को उनके आवास पर चस्‍पा किया। नोटिस में अंकित को बयान दर्ज कराने के लिए आज ही यानी १३ अक्‍टूबर की ही तारीख दी गई थी। इसके थोड़ी देर बाद लखीमपुर में अंकित के क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचने की सूचना आई। बताया जा रहा है कि उसके साथ कई वकील भी हैं। पुलिस ने उसके साथ ही उसके निजी गनर लतीफ को भी हिरासत में लिया है।दोनों को क्राइम ब्रांच के दफ्तर ले जाया गया है। फिलहाल क्राइम ब्रांच के दफ्तर में अंकित से पूछताछ हो रही है। माना जा रहा है कि अंकित से पूछताछ में लखीमपुर घटनाक्रम के बारे में कई ऐसी जानकारियां मिल सकती हैं जो अभी तक पुलिस के पास नहीं हैं। वहीं पुलिस अंकित के ड्राइवर से पहले ही पूछताछ कर चुकी है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?