कठौड़ा गांव में गोली मारकर एक युवक की हत्या

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 13, 2021
414

बलिया: सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना सोमवार देर रात की है। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी कि मौत कैसे हुई है।

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र खरीद निवासी मनीष शर्मा (२५) पुत्र जंग बहादुर शर्मा घायलावस्था में पड़ा था। कठौड़ा गांव के प्रधान छोटक चौधरी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो युवक के गले पर छेद था, जहां से खून निकल रहा था। इसे देखकर गोली मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?