बारह रविउ अव्वल (बारह वफात) को लेकर रकसहा से निकाले वाले जुलूस के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 12, 2021
1251

by : विवेक सिंह

सेवराई :  बसपा नेता परवेज खान के नेतृत्व में मुस्लिम बंधुओं ने बारह रविउ अव्वल (बारह वफात) को लेकर रकसहा से निकाले वाले जुलूस के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा। जिसमे बताया कि दारुल उलूम तेगिया समसुल से आने वाले १९ अक्टूबर को जुलूस निकाला जाएगा। 

गौरतलब हो कि बारह रविउ अव्वल (बारह वफात) पर्व पर प्रत्येक वर्ष मुस्लिम बन्धुओ के द्वारा जुलुस का आयोजन किया जाता हैं। जो पिछले कोरोना कॉल के दौरान से नही हो सका। उन्होंने उपजिलाधिकारी रमेश मौर्या को प्रार्थना पत्र देते हुए जुलुस के लिए अनुमति की अपील की है। यह जुलूस रकसहा शरीफ से निकलकर वायरलेस होते हुए दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पार्क में सभा में तब्दील हो जाएगा। इस मौके पर रेयाज हुसैन शम्सी, शाहिद खान,सेराज खान,इरफान खान,  आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?