मंगलवार को गव्हान कोपर में शासकीय प्रमाण पत्र वितरण शिविर

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 11, 2021
284

By : सुरेन्द्र सरोज

 पनवेल : विधायक प्रशांत ठाकुर के नेतृत्व में की गई मांग के अनुरूप मंगलवार १२ अक्टूबर को गव्हान कोपर के छत्रपति शिवाजी हाई स्कूल में शासकीय प्रमाण पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया है. राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अधिवास, आधार कार्ड, आयु और अधिवास जैसे विभिन्न सरकारी प्रमाण पत्रों के लिए छात्रों और नागरिकों को पनवेल तहसील कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।नगर निगम सदन के नेता परेश ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रल्हाद केनी, पार्षद हरेश केनी व पार्षद बबन मुकादम ने पनवेल के तहसीलदार विजय तालेकर से मुलाकात कर सरकारी प्रमाण पत्र वितरण शिविर आयोजित करने की मांग की थी।  मांग के अनुसार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में छह स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया.  इस संबंध में खारघर, सुकापुर, कलंबोली, अजिवली और कामोठे में प्रमाण पत्र वितरण शिविर आयोजित किए गए। गव्हान कोपर के छत्रपति शिवाजी हाई स्कूल में लगने वाले शिविर में स्कूली बच्चों को राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, अधिवास, आयु और अधिवास प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड पंजीकरण और सुधार जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?