डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स का हिस्सा बना आदित्य ज्योत हॉस्पिटल, आईकेयर चेन का 100 वां अस्पताल

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 08, 2021
393


 By : सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई :  अगले १८-२४ महीनों में मुंबई और महाराष्ट्र के दूसरे इलाकों में २०आई केयर फेसिलिटीज लगाने के लिए महाराष्ट्र में ३०० + करोड़ रुपये का निवेश करेगा डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स  देश के लीडिंग आई केयर चेन की, अगले 3 सालों के दौरान १००  नए अस्पताल और मजबूत डिजिटल मौजूदगी के साथ ५०० से अधिक विजन सेंटर्स शुरू करके दुनिया भर में अपने फुटप्रिंट बढ़ाने के लिए १ हज़ार  करोड़ रुपये से विस्तार करने की योजना है। पद्म श्री प्रो. डॉ. एस. नटराजन द्वारा शुरू किए गए व मुंबई की लीडिंग आई-केयर फेसिलिटीज (आंखों के अस्पताल) में शुमार, आदित्य ज्योत हॉस्पिटल का डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स के साथ विलय हो गया है। इसी के साथ ही ये डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल चेन का १०० वां अस्पताल बन गया है। 

डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल की शुरुआत, १९५७ में चेयरमैन प्रो. अमर अग्रवाल ने की थी। वह आईकेयर के क्षेत्र के लीजेंड हैं और कई महत्वपूर्ण सर्जिकल इनोवेशंस के लिए जाने जाते हैं। डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल्स का भारत और अफ्रीका में फैले १०० अस्पतालों का नेटवर्क है। ११ देशों और भारत के 10 से अधिक राज्यों में ग्रुप की मौजूदगी है। उनके पास ४०० से अधिक ऑप्थाल्मोलॉजिस्ट (नेत्र रोग विशेषज्ञ) और ४ हज़ार  कर्मचारियों की मजबूत टीम है। उन्होंने 12 मिलियन से अधिक मरीजों का इलाज किया है। वे न सिर्फ क्वालिटी आईकेयर मुहैया कराते हैं, बल्कि ऑप्थाल्मोलॉजिस्ट और इससे जुड़े हुए क्षेत्रों में एकेडमिक और रिसर्च प्रोग्राम्स भी चलाते हैं। देश भर में इस चेन का तेजी से विस्तार हो रहा है और सिर्फ पिछले पांच सालों में इसके नेटवर्क में ६०से अधिक अस्पताल जोड़े गए हैं। 

 प्रोफेसर डॉ. एस नटराजन द्वारा शुरू किया गया, आदित्य ज्योत आई हॉस्पिटल, सेंट्रल मुंबई के बीच, वडाला में स्थित एक 4 मंजिला अस्पताल है। मुंबई का पहला एनएबीएच मान्यता प्राप्त यह आई-हॉस्पिटल उन कुछ अस्पतालों में शुमार है जहां एक छत के नीचे आई-केयर की सभी स्पेशियालिटीज(सुविधाएं) उपलब्ध हैं, जो क्रॉस कंसल्टेशन को आसान और सुगम बनाती हैं। आदित्य ज्योत आई हॉस्पिटल में बेसिक और एडवांस्ड डायग्नोस्टिक टेस्ट्स और सर्जरीज दोनों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। आदित्य ज्योत आई हॉस्पिटल, को लगातार सबसे विश्वसनीय अस्पतालों में से एक माना जाता रहा है। यह मुंबई शहर के टॉप हॉस्पिटल्स में शुमार है।

थर्ड जेनरेशन ऑप्थाल्मोलॉजिस्ट, प्रो. डॉ. एस. नटराजन  को दुनिया में विट्रो रेटिनल सर्जरी के क्षेत्र में एक अथॉरिटी माना जाता है। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से६० हज़ार  से अधिक रेटिना सर्जरी की है और दुनिया भर में ६० + से अधिक रेटिना सर्जन्स को प्रशिक्षित किया है। उन्हें विट्रो रेटीनल में पायोनियर टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को सामने लाने का श्रेय हासिल है। वह अमेरिकन सोसाइटी ऑफ रेटिना स्पेशलिस्ट्स की तरफ से रेटिना हॉल ऑफ फ़ेम में एक चार्टर इंडक्टी हैं। अब वे अग्रवाल ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल्स की विट्रो रेटिना सर्विसेस के चीफ होंगे। 

 इस बारे में जानकारी देते हुए, डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ. अमर अग्रवाल ने कहा: “हमें इस बात की बेहद खुशी है कि मुंबई के टॉप आईकेयर फेसिलिटीज में से एक, आदित्य ज्योत हॉस्पिटल, अब डॉ अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स का हिस्सा है। यह हमारे लिए एक अहम मील का पत्थर है क्योंकि इस विलय के साथ हमने अपने आईकेयर चेन में अस्पतालों की सेंचुरी का आँकड़ा छू लिया है। आदित्य ज्योत हॉस्पिटल के हमारी चेन का हिस्सा बनने से भारत और देश के बाहर आई केयर फेसिलिटीज की हमारी कुल संख्या १००  तक पहुंच गई है। 

 वह आगे कहते हैं, “हमारी चेन के साथ आदित्य ज्योत हॉस्पिटल का विलय महाराष्ट्र के लिए सिर्फ एक शुरुआत है। अगले 3 सालों में राज्य में 20 आई हॉस्पिटल और १०० से अधिक आउटरीच क्लीनिक्स खोलने के लिए हमारी महाराष्ट्र में ३ हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की हमारी योजना है। नवी मुंबई में एडवांस्ड आई हॉस्पिटल और चेंबूर में आयुष आई क्लिनिक के साथ पार्टनरशिप करने के बाद यह मुंबई में हमारा तीसरा सेंटर होगा। हाल ही में नासिक के एक नामी आई हॉस्पिटल के साथ पार्टनरशिप के बाद, अब हमारा लक्ष्य कोल्हापुर, नागपुर, सोलापुर, पुणे, औरंगाबाद और जलगाँव जैसे शहरों में अपने फुटप्रिंट का विस्तार करना है ताकि महाराष्ट्र के लोगों को क्वालिटी आई केयर मुहैया कराई जा सके। अगले तीन सालों में ५०० आउटरीच सेंटर्स के साथ-साथ पूरे भारत में अपने फुटप्रिंट को २००  अस्पतालों तक बढ़ाने के लिए १हज़ार करोड़ रुपये निवेश करने की हमारी योजना है। 

 आदित्य ज्योत हॉस्पिटल, मुंबई के चेयरमैन, डॉ. एस. नटराजन ने कहा: “आधिकारिक तौर पर जाने-माने डॉ अग्रवाल आई हॉस्पिटल्स की चेन का हिस्सा बनकर हमें गर्व महसूस हो रहा है। ग्रुप के साथ हमारा २० वर्षों से अधिक पुराना संबंध है। सभी के लिए टेक्नोलॉजी ड्रिवेन क्वालिटी आई केयर उपलब्ध कराने का हमारा एक साझा विजन है। इस विलय के साथ, हम आदित्य ज्योत हॉस्पिटल को मेडिकल एक्सीलेंस और मरीज की संतुष्टि के मामले में और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अपनी संयुक्त विशेषज्ञता का इस्तेमाल करेंगे।”

 डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स के सीईओ डॉ. आदिल अग्रवाल ने कहा: “शहर के प्रमुख आई हॉस्पिटल्स में शुमार, आदित्य ज्योत हॉस्पिटल्स के साथ मुंबई में अपनी मौजूदगी बढ़ाने को लेकर हम बेहद एक्साइटेड हैं। डॉ. नटराजन ऑप्थाल्मोलॉजिस्ट के क्षेत्र में एक लीजेंड हैं और विट्रो-रेटिनल सर्जरी के क्षेत्र में उन्होंने कुछ अभूतपूर्व काम किये है। उनके अनुभव का पूरे नेटवर्क को लाभ मिलेगा। वह बहुत से नए उभरते आई स्पेशलिस्ट्स के लिए एक मार्गदर्शक भी रहे हैं। हम उनके साथ पार्टनरशिप करके उत्साहित हैं। इसके अलावा, अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से समग्र आई-केयर की सुविधा देने और अपने ऑनलाइन ऑप्टिकल रिटेल चैनल के माध्यम से ग्राहकों को सर्विस देने के लिए एक बड़े कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं। आउटरीच क्लीनिकों और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से विशेष रूप से टियर २ व ३ शहरों में क्वालिटी आई केयर अब मरीजों के दरवाजे पर उपलब्ध होगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?