To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
by: नवनीत मिश्र
संत कबीर नगर : युवा कल्याण खलीलाबाद के द्वारा आयोजित खण्ड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, संत कबीर नगर के प्राचार्य डॉक्टर प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2021 में इसी दृष्टिकोण से शिक्षाविदों ने प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक प्रत्येक स्तर पर छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्यत: खेल कूद एवं इतर शैक्षिक कार्यक्रमों के माध्यम से कौशल विकास करने का आग्रह किया है।
स्थानीय प्रभा देवी स्पोर्ट्स एकेडमी खलीलाबाद के क्रीड़ांगन में आयोजित खण्ड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता की संयोजिका श्रीमती अराधना द्विवेदी,युवा कल्याण अधिकारी ने आगत अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत अतिथि परिचय के साथ कार्यक्रम के उद्देश्य और औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण छात्र-छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करने के उद्देश्य से सरकार की मंशानुरूप कबड्डी,२ सौ मीटर , ४ सौ मीटर, ८ सौ मीटर दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला छेपण, वालीबाल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ ।
क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल गुंजन यादव, अरुण कुमार तिवारी, संजय राय, सुश्री मनीषा पाण्डेय ने बड़ी तन्मयता से दायित्व निर्वहन किया। पुरस्कार वितरण में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों के साथ ही कुछ प्रतिभागियों को सांन्त्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लूमिग बड्स एकेडमी इण्डस्ट्रियल एरिया के प्रधानाचार्य डी. सी. पाण्डेय ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें और कड़ी मेहनत कर जीवन पथ पर सफल होने का आशीर्वाद दिया। अन्त में कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती आराधना द्विवेदी, युवा कल्याण अधिकारी, खलीलाबाद ने सफलता पूर्वक कार्यक्रम की सम्पन्नता हेतु उपस्थितजनों के प्रति आभार ज्ञापित किया ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers