हिंसक झड़प में मारे गए किसानों के परिजनों को ४५-४५ लाख की आर्थिक मदद

By: Izhar
Oct 04, 2021
465

लखीमपुर खीरी.:  उत्तर प्रदेश  के लखीमपुर खीरी  में किसानों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में मारे गए किसानों के परिजनों को ४५-४५ लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही मृतक परिवारों के एक सदस्य को नौकरी और मामले की आठ दिन के भीतर जांच कर आरोपियों की गिरफ़्तारी की जाएगी. सोमवार सुबह से दो राउंड की बैठक के बाद प्रशासन और किसानों के बीच सहमति बन गई है। जिसके बाद किसानों ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की बात कही।

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की तरफ से ४५-४५ लाख  का मुआवजा और किसान बिमा से पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा घायलों को १०-१० लाख रुपये की मदद दी जाएगी। किसानों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई  की जाएगी। इसके अलावा पूरे मामले की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से न्यायिक जांच भी की जाएगी। नेताओं को लखीमपुर खीरी में एंट्री नहीं प्रशांत कुमार ने कहा कि जिले में धारा १४४ की वजह से किसी भी नेता को एंट्री नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान यूनियन के सदस्यों और किसान नेताओं के आने जाने पर कोई रोक नहीं है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?