गोड़से को महिमामंडित करने वालो पर एनएसए लगाया जाए : रिजवी

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 01, 2021
415

By.JawaidBinAli

रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पर नमनांजलि प्रस्तुत करते हुए कहा है कि ऐसी महान शख्सियत सदियों में जन्म लेती है। गांधी की हत्या देश को कलंकित करने वाली घटना है। परन्तु खेद का विषय है कि बापू की हत्या करने वाला आतंकी नाथूराम गोड़से है जो देश के साम्प्रदायिक दल एवं संगठन के पूर्वजों में से एक है। शर्मनाक बात है कि राष्ट्रपिता के हत्यारे नाथूराम गोड़से का उत्तरप्रदेश के भाजपा शासन में मंदिर बना दिया गया तथा मंदिर बनवाकर हत्यारे गोड़से को भगवान की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है और योगी सरकार इस निंदनीय कृत्य पर खामोश है। आज जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का विरोध करते हैं उन्हें यदि राष्ट्रपिता गांधी को समझना है तो उस समय की परिस्थितियों के आधार पर सोच समझकर निर्णय करना चाहिए। 

रिजवी ने केन्द्र सरकार के समक्ष मांग रखते हुए कहा है कि राष्ट्रपिता के हत्यारे का मंदिर, मूर्ति स्थापना तथा नाथूराम गोड़से के जन्मदिन पर केक काटने वालो के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के अंतर्गत राष्ट्रद्रोह का मामला अभी तक पजीबद्ध हो जाना चाहिए था तथा उनको गिरफ्तार करना चाहिए था ताकि नाथूराम गोड़से को महिमा मंडित करने की कोई हिम्मत न कर सके। इस परिप्रेक्ष्य में संसद में भी बिल पास होना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे घटनाक्रमों की पुनरावृत्ति पर स्थाई रोक लग सके।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?