बारा में चोरों का आतंक,आए दिन हो रही है चोरी की घटनाएं,पुलिस सो रही है कुम्भकर्णी नींद

By: Md Shaukat
Sep 26, 2021
645

बारा: गहमर थाना क्षेत्र के ग्राम बारा में शनिवार की रात शफ़ीक़ खां पुत्र स्व॰ जव्वाद खां के घर से एक भैंस चोरी कर ली गई है। इस चोरी की घटना से पीड़ित ने रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बारा में अज्ञात चोरी के विरुद्ध शिकायत दी है।गहमर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिपोर्टिंग चौकी बारा हल्का में चोरों ने आतंक मचा रखा है।आए दिन चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। शिक़ायत के बाद भी स्थानीय पुलिस  कुम्भकर्णी नींद सो रही है। जो ग्रामीणों में दहशत का कारण बना हुआ है। 

एक सप्ताह के अंदर ग्राम बारा में चोरी तीन घटनाएं घटित हो चुकी हैं। पहली चोरी की घटना में चोर  शहाबुद्दीन खां की बाइक चोरी गयी , चार दिन बाद चोरों ने बाइक चोरी की दूरी घटना भी अंजाम देने का प्रयास किया किन्तु सफल नहीं हो पाए,पास पड़ोस के लोगों के जग जाने से चोरों का खेल बिगड़ गया, बाइक से चोरी करने आए चोरों पर शंका में लोगों ने हमला कर दिया, जिससे जान बचाने के लिए चोरों को बाइक छोड़ कर भगानी पड़ी। जहां से चोर भागे थे वहां एक असलहा भी गिरा पाया गया था ,जिसे ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले जर दिया था।इस घटना में चोरों की दीदा दिलेरी यह देखने को मिला कि पहली चोरी की घटना में चुराई गई मोटर साइकिल से दूसरी घटना की अंजाम देने का प्रयास किया, जिसे छोड़ कर भागने पड़ा था।

शफीक खां पुत्र स्वर्गीय जव्वाद खां की भैंस की चोरी लगातार तीसरी घटना

शफ़ीक़ के अनुसार भैंस १२ बजे तक दरवाजे पर मौजूद थी किन्तु चार बजे भोर में देखा गया तो भैंस खूंटे पर नहीं थी काफी तलाश करने के बाद भी पता नहीं चला तो पीड़ित ने रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बारा में चोरी की लिखिर तहरीर दिया। इस सम्बंध में चौकी इंचार्ज के पी सिंह ने बताया कि भैंस चोरी की तहरीर मिली है, जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।इस सम्बंध में गहमर कोतवाल से बात करने प्रयास किया गया किन्तु मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर होने के कारण बात नहीं ही सकी।


Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?