पुलिस ने किया गिरोह का भांडाफोड़ ,हाई प्रोफाइल इलाके से लाखों रुपये का सामान चुरा कर होते थे फरार

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 18, 2021
323

मुंबई : मुंबई के उपनगर मलाड पुलिस स्टेशन ने एक ऐसे गिरोह का भांडाफोड़ किया है, जो हाई प्रोफाइल इलाके से लाखों रुपये का सामान चुरा कर फरार हो जाते थे ।मालाड पुलिस के मुताबित एसवी रोड पर स्थित विजयकरवाणी की मोबाइल की दुकान में एक चोर ने हाथ साफ कर लाखों रुपये का मोबाइल और उससे जुड़े हुए सामान को चुरा लिया था। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाशी शुरू की।

मालाड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धनंजय लिंगाड़े और उनकी टीम ने महज कुछ घंटों में ही चोर को पकड़ कर उसके पास से चोरी का मोबाइल और सारा सामान बरामद कर लिया।जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर के दिन रात के समय एक चोर दुकान का पतरा तोड़ कर दुकान के अंदर घुस कर मोबाइल चोरी कर ऑटोरिक्शा में बैठकर फरार हो गया था। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने पहले ऑटोरिक्शा चालक को पकड़कर उससे पूछताछ की तो पता चला कि चोर मुंबई से सटे पालघर जिले के नालासोपारा का रहने वाला है। पुलिस ने चोर को नालासोपारा से पकड़कर उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के ऊपर और भी कई अन्य चोरी के मामले दर्ज है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?