कैंसर पीड़ितों की सहायता करना सराहनीय कार्य : महेंद्र वर्मा

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 17, 2021
325

By : सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : कैंसर पीड़ितो की सहायता करना बड़ा ही नेक काम है। गरीब व जरूरतमंदों की सेवा करने का जो बीड़ा राधेश्याम वर्मा ने उठाया है वह बहुत ही सराहनीय है। ऐसा उदगार सरदार वल्लभभाई पटेल संस्था के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा ने प्रकट किए। श्री वर्मा, राधेश्याम वर्मा द्वारा आयोजित गणेश पूजा कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर श्री वर्मा ने आगे कहा कि कैंसर पीड़ित परिवार वालों का दर्द क्या होता है यह मैंने बड़े ही करीब से जाना है ।खासकर परिवार का पालन पोषण करने वाला मुखिया अगर इसकी चपेट में आ जाए तो पूरा परिवार भुखमरी की गर्त में चला जाता है। ज्ञात हो कि राधेश्याम वर्मा द्वारा खासकर बाहर से इलाज कराने मुंबई आए कैंसर पीड़ित के परिवार वालों के लिए परेल स्थित एक इमारत में  रहने की व्यवस्था की गई है। इसी इमारत में गणेश पूजन का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर राधेश्याम वर्मा ने कहा कि वैसे तो मुंबई में कई छोटे बड़े संगठन  कैंसर पीड़ितों की सहायता में जुटे हुए हैं। परंतु इसके बाद भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्हें ठहरने की सुविधा नहीं मिल पाती है और उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के लिए फिलहाल टाटा कैंसर अस्पताल के पास परेल में ही एक इमारत में रहने की व्यवस्था की गई है।  श्री वर्मा ने कहा कि भविष्य में कैंसर पीड़ित के परिवार के लिए ठहरने की अन्य व्यवस्था का भी प्रयास जारी है। उक्त गणेश पूजा कार्यक्रम के दौरान कैंसर पीड़ित परिवार वालों को अन्न दान भी किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?