जनपद के ३८ कार्यां का लोकार्पण एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का किया गया शिलान्यास

By: Izhar
Sep 15, 2021
259


एटा : मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के ३८ कार्यां का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। मा॰ मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस तृतीय के प्रथम बैच के तहत जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में ५०१२.९९  लाख धनराशि के १०६.४७ किलोमीटर लम्बाई के १४ कार्यां का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा जिला पंचायत हॉट मिक्स प्लांट द्वारा वर्ष २०२०-२१ की २४ परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। जिला पंचायत द्वारा ये कार्य जनपद के विकासखण्ड सकीट, जैथरा, शीतलपुर, मारहरा, निधौलीकलां आदि विकासखण्ड क्षेत्रों में कराए गए हैं। 

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जिला पंचायत द्वारा अण्टाइड फण्ड की धनराशि से 15वें वित्त आयोग के तहत कराये गए कार्यां का लोकार्पण,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फेज तृतीय के कार्यां के शुभारंभ होने से क्षेत्रीय ग्रामीण जनता को काफी लाभ मिलेगा। जनसामान्य को आवागमन की सुविधा तो होगी ही, साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी काफी लाभ मिलेगा, वे आसानी से अपने स्कूल सहित अन्य स्थानों पर जा सकेंगे। शासन की मंशा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ५०० की आबादी वाले ग्रामों को सड़कों से जोड़ा जाए। जिला पंचायत, आरईडी द्वारा जनपद में गुणवत्तापूर्ण तरीके से सड़क निर्माण कार्य कराया जाए, साथ ही संबंधित अधिकारियों द्वारा समय-समय पर क्वालिटी की चैकिंग भी की जाए। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा॰ अवधेश कुमार वाजपेयी, एएमए राहुल सिंह,अधिशासी अभियंता आरइडी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, सहायक अभियंता आदि मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?