To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री इंन्द्रजीत सरोज का जनादेश यात्रा जौनपुर पहुंच कर हिन्दी भवन मे आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी मे ही दलित पिछड़े दबें कुचलें का सम्मान है भाजपा ने हमें बहुत आफर दिया भाजपा मे आने के लिए लेकिन हम जानते थे भाजपा मे दलित पिछड़े समाज के जो भी नेता है वे सिर्फ स्टेचू की तरह है वे अपने समाज की लड़ाई कभी नहीं लड़ सकते जब से भाजपा सरकार आई है हर वर्ग परेशान है किसानों नौजवान सब परेशान है योगी मोदी ने देश प्रदेश को कमजोर किया है भाजपा सरकार आरक्षण को भी खत्म कर रही है और बसपा में दलितों का शोषण हो रहा है।
बसपा पार्टी अब एकदुकान बन गई है जो ज्यादा पैसा लाएगा वह टिकट पाएगा समाजवादी साथियों हम समाजवादी लोग है और जो समाजवादी होता है वो जातिवादी नहीं होता इस बार पिछडे दलित दबें कुचले समाज का हर वर्ग सभी ने मन बना लिया है २०२२ अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए चुनाव का इंतजार कर रही है विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व सांसद तुफानी सरोज ने कहा की भाजपा सरकार मे दलित समाज की हत्या बहुत हुआ लेकिन भाजपा ने एक भी अपराधी नहीं पकडा भाजपा का मानना है की दलित समाज जीवन भर मनुवादियों के अंन्दर ही काम करें देश आजाद हो गया लेकिन दलितों का सम्मान अधिकार अभी नहीं मिला है ।
इनका अधिकार सिर्फ समाजवादी पार्टी ही दिला सकती है जनादेश यात्रा के सभा मे मुख्य रूप से विधायक शैलेंद्र यादव ललई ,जगदीश सोनकर, लकी यादव, पूर्व विधायक गुलाब सरोज, अरशद खाँ,श्रद्धा यादव,जगदीश नरायन राय,राजबहादुर यादव,उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,संजय सरोज,शकील अहमद, श्रवण जयसवाल, भानुप्रताप मौर्या मालती निषाद कमालुद्दीन अंसारी,आरीफ हबीब, संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers