शिक्षक दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन

By: Izhar
Sep 05, 2021
295

 

वाराणसी : शिक्षक दिवस के औसर पर सामाजिक संस्था मरियम फाउंडेशन के सचिव शाहिद अंसारी तत्वावधान में आज  सर्व सेवा संघ राजघाट वाराणसी में शिक्षक दिवस के औसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन  किया गया।तथा खेल और शिक्षा से जुड़े शिक्षकों को भी किया गया सम्मानित। मुख्य रूप से खेल प्रतियोगिता मे दौड़, कराटे, आर्म रेस्लिंग की प्रतियोगिताये की गई जिसमे सैकड़ो छात्रों ने भाग लिया।  दौड़ प्रतियोगिता मे सेना भर्ती के तैयारी कर रहे लड़को ने भी हिस्सा लिया । जिसमें कार्तिक यादव प्रथम, विनोद यादव द्वितीय तथा बादल राज  तृतीय स्थान पर रहे ।


कराटे प्रतियोगिता मे कैलाश प्रथम, नीरज द्वितीय तथा शाहिद तृतीय स्थान पर रहे । आर्म रेस्लिंग प्रतियोगिता मे अबु लैश प्रथम, कलाम द्वितीय तथा तौफीक तनवीर तृतीय स्थान पर रहे ।प्रतियोगिता में जीते हुए सभी खिलड़ियों को सर्टिफिकेट व सिल्ड देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।साथ ही खेल और शिक्षा से जुड़े शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। अतिथियों ने  सर्व पल्ली राधाकृष्ण शिक्षाविद व पूर्व राष्ट्रपति जी के व्यक्तित्व और कृतित्व की जानकारी बच्चो को दी ।

इस मौके पर हाजी इश्तेयाक अहमद सर सय्यद पब्लिक स्कूल,  अरविंद अंजुम,  जागृति राही, डाक्टर मुनिजा खान,  रमेश पाल,  मनजे पांडे,  बेलाल अहमद,  मौलाना ज़ियाउद्दीन नदवी तथा अभिभावक व छात्र मौजूद रहे, संचालन  मोहम्मद शाहिद अंसारी ने किया तथा अध्यक्षता श्री अरविंद अंजुम ने किया । 


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?