सिकरारा थाने के अर्धवार्षिक निरीक्षण से संतुष्ट हुए अपर पुलिस अधीक्षक, दिए आवश्यक निर्देश

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 03, 2021
283


BY:शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर: आज जिले के सिकरारा थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने सर्वप्रथम आफिस पहुंचकर फाइलों को खंगाला, इसके बाद अस्त्र शस्त्र वाले रूम में रख रखाव की व्यवस्था को देखा तो काफी संतुष्ट हुए। इस दौरान औचक निरीक्षण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह अर्धवार्षिक निरीक्षण होता है जो कि १ जनवरी से ३० जून तक का रिकॉर्ड देखा जाता है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्त्र शस्त्रों के रख रखाव व रिकॉर्ड फाइलों को बेहतर बताया। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पहले थाना परिसर में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती थी, जिसे थानाध्यक्ष द्वारा वाहनों की नीलामी कर दी गई। जिससे अब पूरा परिसर साफ - सुथरा दिख रहा है। अपराध व अपराधियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने प्रेस से वार्ता के दौरान बताया कि किसी भी हाल में कानून को हाथ में लेने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री जी का सख्त निर्देश है कि महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए बेहतर प्रयास हो, इस दिशा में हमने थानाध्यक्ष सैयद हुसैन मुंतजर व अन्य पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया है। बता दें कि यह विभागीय निरीक्षण अर्धवार्षिक मानसून सत्र का था। मौसम खराब होने के चलते पुलिस कर्मियों द्वारा सलामी नही ली गई। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?