अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर सरगना सिचाँई विभाग सरकारी कर्मचारी सहित 02 साथियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 06 चोरी की मोटरसाइकिले बरामद

By: Riyazul
Aug 30, 2021
191

जौनपुर : अजय कुमार साहनी, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे डॉ. संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) के दिशा-निर्देशन व श्री जितेन्द्र दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में  थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह मय हमराह कर्म0चारीगण व चौकी प्रभारी कस्बा जफराबाद उप निरीक्षक रामजी सैनी मय हमराह सी.आई.ओ. टीम के आकर मिले कि हम पुलिस के लोग आपस मे अपराध नियन्त्रण के बारे मे बात कर रहे थे कि मुखबीर खास आकर बताया कि तीन व्यक्ति दो चोरी के मोटर साइकिल से कल्याणपुर की तरफ से आ रहे है अगर जल्दि किया जाय तो पकड़े जा सकते है ।

इस सूचना पर विश्वास कर लाडनपुर बाई पास तिराहे के अगल बगल छिपकर आने वाले व्यक्तियो का इन्तजार करने लगे कि थोड़ी देर मे काफी तेज गति से दो मोटार साइकिल आती दिखाई दी कि तिराहे के पास आने पर हम पुलिस वाले अचानक रोड पर आकर दोनो मोटर साइकिल सवारो को घेर कर पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्तियो ने अपना नाम मोनू उर्फ स्वप्लीन कुमार उम्र ३० वर्ष पुत्र स्व. मुरलीधर निवासी टी0वी0 अस्पताल के पास गंगा पट्टी थाना लाईन बाजार जिला जौनपुर, गुड्डू उर्फ दिनेश राम उम्र ३२ वर्ष पुत्र जनार्दन राम ग्राम सखोई थाना जफराबाद जनपद जौनपुर  शिवशंकर राम उम्र ३० वर्ष पुत्र रामजीयावन ग्राम सुल्तानपुर दरवेश अली थाना लाईन बाजार जिला जौनपुर बताया। अभियुक्तगण के निशादेही पर मोनू उर्फ स्वप्लीन कुमार के घर T.V. HOSPITAL  के पास गंगापट्टी थाना क्षेत्र लाईन बाजार पहुच कर गेट के अन्दर प्रवेश कर बरामदे मे पहुचा गया तो ३ अदद मोटर साइकिल जिसे बोरा से ढक कर छिपाया गया बरामद हुयी बरामद व सीज वाहनो को कब्जा पुलिस मे लेकर गिर.शुदा अभियुक्तगण को थाना स्थानीय लाकर मु.अ.सं.१०९/२०२१ धारा ४१/४११/४१३ भा.द.वि. पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है  । 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?