पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश घायल व अन्य दो अपराधी गिरफ्तार

By: Riyazul
Aug 28, 2021
228


जौनपुर : अजय साहनी, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश व नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक नगर श्री जितेन्द्र कुमार दुबे के मार्गदर्शन के क्रम में आज दिनांक २८ २०२१ अगस्त को थाना कोतवाली क्षेत्र में रात्रि गश्त व चैकिंग अभियान के दौरान भण्डारी रेलवे स्टेशन के पीछे शाहबुद्दीनपुर (भण्डारी) के पास मुखबिर ने  सूचना दिया कि कुछ अपराधी जो अवैध शराब का काम करते है अहियापुर पावर स्टेशन की तरफ से रसूलाबाद की तरफ निकलने वाले है।  इस सूचना पर पर्याप्त फोर्स के साथ चेकिंग के उद्देश्य से अहियापुर की तरफ से आ रही एक कार को रोका गया तो उसमे मौजूद एक बदमाश गाङी से उतरकर पुलिस टीम पर फायर करता हुआ झाङियो मे भागते हुए लगातार पुलिस टीम पर फायर करता रहा जिससे सिपाही  बेद प्रकाश सिंह घायल हो गए, आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में रंजित सिंह उर्फ राहुल पुत्र सुरेन्द्र सिंह उर्फ लुटरी सिंह निवासी पृथ्वीपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर घायल हो गया। 


जिसे इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया  तथा  उसके दो अन्य साथी जो कार मे उसके साथ थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।  बदमाशों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि सभी शातिर शराब तस्कर है जो नकली शराब बनाने के लिये ओ॰पी॰ व नकली शराब की तस्करी करते है। पकङे गये बदमाश तस्करी के लिये महंगी कार का इस्तेमाल करते है। जिससे कोई शक न कर सके। मौके पर एक सफेद रंग की ह्यून्डई वरना कार व दो प्लास्टिक के गैलन मे 50-50 लीटर भरी ओ॰पी॰व १८०  ml की प्लास्टिक शीशी मे भरी नकली शराब एक बोरे मे १६५ शीशी व एक पिस्टल देशी ३२  बोर व एक जिन्दा कारतूस व चार अदद खोखा कारतूस बरामद। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को वास्ते इलाज अस्पताल रवाना किया गया जहां से बाद प्राथमिक उपचार डॉक्टरों के द्वारा वाराणसी रेफर किया गया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?