शहीद शिवपूजन राय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 26, 2021
323


By.खान अहमद जावेद  

गाजीपुर :जनपद मुख्यालय से लगभग २३ किलोमीटर दूर शहीद शिवपूजन राय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पर अधिक्षक डा० आशीष राय की अधयक्षता मे कालाजार कार्यक्रम के द्विषटीगत स्वास्थ्य एवं सहयोगी संस्था पाथ के द्वारा वृहद प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमे हम कैसे इस बिमारी को जड से खत्म कर सकते तथा आवश्यक सावधानियो के बारे मे बताते हुऐ कार्यक्रम के द्विषटीगत घरो मे छिडकाव के तरिको पर प्रशिक्षण देते हुऐ इसके लक्षणों पर.प्रकाश डालते हुऐ बरतने जाने वाली सावधानियो पर चर्चा किया गया इसी क्रम मे एक पाजीटिव मरीज का चिनहानकन किया गया जिसके सनदरभ मे आवश्यक कार्यवाही की जा रही है पाथ से डा० अमरेश , मनोज कुमार , डा० ज्ञान चन्द्र, श्री दिपक सिंह , अरुण कुमार ,नितिन प्रकाश , त्रिभुवन चौरसिया इतयादि उपस्थित थे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?