To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
लखनऊ: एसओजी जौनपुर व थाना लाइन बाजार की संयुक्त टीम द्वारा पी॰ई॰टी परीक्षा की उत्तर कुंजी बेचने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक मोबाइल, तीन सेट टाइप शुदा उत्तर कुंजी, तीन सेट हस्त लिखित उत्तर कुंजी पेट परीक्षा बरामद किया गया है । पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोक थाम व एवं अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के निर्देशन में आज दिनांक २५ अगस्त २०२१ प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना लाइन बाजार मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ती/ वाहन/ तालाश वांछित अभियुक्त पेट की परीक्षा ड्यूटी में मे मामूर था कि जरिये मुखवीर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति पेट की परीक्षा की उत्तर कुंजी बेच रहा है।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार मय हमराह व एसटीएफ टीम लखनऊ तथा एसओजी टीम जौनपुर के साथ जेसीसी चौहारा से वाजिदपुर पर पहुचे जहाँ से एकबारगी दबिश देकर घेरकर एक अभियुक्त को पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया उसने अपना मुधकर आजाद पुत्र जयप्रकाश आजाद निवासी टडवां थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र करीब ३० वर्ष बताया, जिन्हे कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय :रात करीब ८:३० बजे दिनांक २४ अगस्त २०२१ बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी के समय माननीय सर्वोच्च न्यायालय व माननीय मानवाधिकार आयोग के आदेश निर्देश का पालन किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं १९८/२१ धारा ४१९/४२०/४६७/४६८ भादवि व ¾ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम बनाम १ मुधकर आजाद पुत्र जयप्रकाश आजाद निवासी टडवां थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र करीब ३० वर्ष २ - वीरेन्द्र पटेल पंजीकृत किया गया । जिन्हे आवश्यक कार्यवाही हेतु मा. न्यायालय भेजा गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers