To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर : आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन में हुए हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले के संदर्भ में अपर जिला अधिकारी महोदय को मटका फोड़ कार्यक्रम के बाद ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी सांसद श्री संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले का भण्डाफोड़ किया है। इसी क्रम में सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि यह मोदी सरकार और योगी सरकार हम लोगों को लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने से लगातार रोकते आ रही है और प्रशासनिक तंत्र के पुलिस को सरकार की लठैत की तरह स्तेमाल कर रही है, इनकी जो जिले की पुलिस है इनकी तानाशाही रवैया अब आम आदमी पार्टी नहीं चलने देगी।
जिस तरह से मेरे कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठियों से पेट में घोपा गया और कार्यक्रम करने से रोका गया यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत हर घर पानी पँहुचाने हेतु पाइप सप्लाई का कार्य ‘रश्मि मटेलिक्स’ नामक कंपनी को दिया गया है। इसी क्रम में विनोद प्रजापति ने कहा कि इस कंपनी का भ्रष्टाचार एवं निम्नतम गुणवत्ता पाइप बनाने में लिप्त रहने का इतिहास रहा है, जिससे सम्बंधित विभिन्न तथ्य निम्न प्रकार है – इसी क्रम में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय आर्थिक सूचना ब्यूरो (CEIC) ने अपनी जाँच में पाया था कि यह कंपनी फ़र्जी निवेश तथा फ़र्जी शेल कंपनियाँ बनाने में भी लिप्त है। इसी क्रम में अमरनाथ यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य में योजना के कार्यकारी निदेशक, यूनिट कोऑर्डिनेटर, परियोजना प्रबंधक तथा पूर्व मुख्य अभियंता ने अपनी रिपोर्ट्स में कहा है कि इस कंपनी द्वारा बनाए गए पाइप मानकों के अनुरूप नहीं है इस कार्यक्रम में राजेश अस्थाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता सांसद श्री संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में जल ही जीवन मिशन के क्रियान्वयन में बाजारों करोड़ों रुपए के घोटाले का भंडाफोड़ किया है ता क्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष राजेश अस्थाना जिला प्रवक्ता आरिज जैदी आलोक राजभर बबलू गुप्ता बंटी अग्रहरी आदि लोग शामिल रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers