जबरिया रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर हाउस अरेस्ट, जिले में था कार्यक्रम*

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 21, 2021
267

By: नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले जबरिया रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है । इसकी जानकारी उनके द्वारा ट्वीट के जारिए दिए जाने पर जिले में समर्थकों को मायूशी छा गई। आज यहाँ श्री ठाकुर का कार्यक्रम निर्धारित था।

 ज्ञात हो कि श्री ठाकुर शनिवार सुबह ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्हें गोरखपुर जाने से रोका गया है। पुलिस घेरे में रखा गया है। उनकी पुलिस से बातचीत चल रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि उन पर रेप के आरोपी का साथ देने का आरोप है। आरोपों की जांच चल रही है। कमेटी ने गंभीर आरोप की जांच के लिए इन्हें तलब किया है। कमेटी के सामने इन्हें पेश होना है। इससे पहले इन्हें लखनऊ से बाहर जाने से रोका गया था। खासकर उस रीजन में जो आरोपी, पीड़िता या घटनास्थल से जुड़ा हुआ हो। बावजूद इसके इन्होंने प्रतिबंध का उलंघन किया

 पूर्व आईपीएस ने ट्वीट कर कहा कि ‘विनयपूर्वक खेद प्रकट कर रहा हूं कि पुलिस के आदेशों से २१ की गोरखपुर व २२ की अयोध्या यात्रा निरस्त। मेरे प्रति “वर्ग विशेष, महिलाओं में भारी आक्रोश है! हाउस अरेस्ट। जल्द फिर कार्यक्रम बनाऊंगा। साथियों से ह्रदय से क्षमायाचना। योगीजी एक अदने आदमी से इतना डर ? यह डर हमारी जीत है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?