तरुण मित्र के पत्रकार अशोक तिवारी के घर मे घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 19, 2021
223

उत्तर प्रदेश : जौनपुर जिले के अंतर्गत आने वाले थाना सुजानगंज के सर्वे मऊ गांव के रहने वाले अशोक कुमार तिवारी तरुण मित्र के महाराष्ट्र संस्करण में मुंबई मे पत्रकार हैं। अशोक तिवारी के बड़े भाई प्रमोद कुमार तिवारी और उनकी पत्नी गांव में रहते हैं। गांव में अशोक तिवारी के परिवार से पड़ोस में ही रहने वाले सियाराम तिवारी से जमीन का विवाद का मुकदमा चल रहा है। १७ अगस्त की  रात ११:३० बजे बदमाशों ने अशोक तिवारी के घर में घुस कर उनके बड़े भाई पर २ राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। उक्त घटना कि जानकारी सुजानगंज ठाणे के देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दो कारतूस बरामद बरामद करके आस्थल का पंचनामा किया। इस मामले की सीसीटीवी फुटेज पुलिस लेकर गई है। प्रमोद तिवारी,सियाराम तिवारी ,विवेक तिवारी और विकास तिवारी पर हमले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए सुजानगंज थाने में प्रार्थना पत्र दिया है. सुजानगंज पुलिस ने सियाराम तिवारी, विकास तिवारी और विवेक तिवारी पर एफ आई आर क्रमांक १५०/२०२१  धारा ३३६,५०४ और ५०६ के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है । बता दें कि सुजानगंज थाने में सियाराम तिवारी पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इस मामले मे सभी आरोपी फरार चल रहे है । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?